जावरा (अभय सुराणा)। पुज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म. सा.के अनुयायी श्रमण संघीय आचार्य डॉ. शिवमुनी जी म.सा. शताब्दी नायक दिवाकर शासन शिरोमणि उपाध्याय श्री मुलमुनी जी म.सा. आगम मनस्वी कविरत्न प्रवर्तक श्री विजय मुनी जी म सा के आज्ञानुवर्ती घोर तपस्वी निद्रा विजेता श्री लाभमुनी जी म सा के सुशिष्य युवा तपस्वी नवकार महामन्त्र आराधक उपप्रवर्तक श्री अरुण मुनी जी म.सा. सेवाभावी श्री सुरेश मुनी जी म.सा. आदि ठाणा 2 की पावन प्रेरणा से श्री संघ की अनुमति से 12 घंटे के जाप दिनांक 7 जुलाई 2020 मंगलवार को जाप प्रात: 07 बजे से शाम 07.00 बजे तक अभय कुमार कनकमलजी सुराणा परिवार द्वारा उनके निवास स्थान मित्र नगर कॉलोनी जावरा पर रखे गये हैं । उपप्रवर्तक श्री अरुण मुनी जी म.सा. जाप बिठाने प्रात: 6.15 बजे दिवाकर भवन से अभय सुराणा के निवास 10, मित्र नगर कॉलोनी (सांवरियाँ सेठ के मंदिर के पास चौपाटी) पर पधारेगें। श्री कनकमलजी, प्रकाशजी, अभय, संजय, निलेश, अनमोल, रोनक अंयाश सुराणा जावरा ने समाजजनों से विनती की है कि नवकार महामंत्र के जाप अपने-अपने निवास पर ही कर सफल बनावें ।