7 जुलाई से नगर में काढ़ा व टेबलेट वितरण किया जाएगा

जावरा। अनुविभागीय अधिकारी श्री राहुल धोटे के निर्देशन में नीचली एवं घनी आबादी बस्ती के साथ झोपडपट्टी, जबरन कालोनी जैसी बस्तियों में आयुर्वेद विभाग, राजस्व विभाग एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से निवासियों को 7 जुलाई प्रात: से एक सप्ताह तक शासन द्वारा आयुष विभाग से प्राप्त त्रिकटु काढा का वितरण किया जाएगा। काढे के साथ-साथ सभी व्यक्तियों को सात-सात दिवस के लिए सुप्राडीन टेबलेट (विटामिन) का नि:शुल्क वितरण गर्भवती महिलाओं को छोड़कर स्वयंसेवी संगठनों की मदद से किया जाएगा।
स्वयंसेवी संगठनो में मुख्य रुप से लायन्स क्लब जावरा, रेडक्रास सोसायटी जावरा, मिया हुजूर कमेटी, आला हजरत नेटवर्क, सीरत कमेटी, पठान टोली मंजर खान मित्र मण्डल, मुगलपुरा नईम खान मित्र मण्डल, बोहरा समाज, हुसैन टेरी तथा राठौर समाज जावरा के सहयोग से किया जाएगा। काढा एवं दवा वितरण मुख्यत: जबरन कालोनी, महिदपुर गेट, हिन्दू छीपापुरा, नरसिंहपुरा, दरगाह रोड, रतलामी गेट से रेलवे फाटक, यादव मोहल्ला, इंदिरा कालोनी, गाडुलिया बस्ती, हम्मालपुरा, नाना साहब का मोहल्ला, बरफखाना, मेवातीपुरा, महेन्द्र नगर, बोहरा बाखल, हाथीखाना, बरगुंडापुरा, सागरपेसा, महावीर कालोनी, बकर कसाबपुरा, सुतारीपुरा, लक्ष्मीबाई रोड, नजर बाग, पठानटोबी, मुगलपुरा, मालीपुरा, जुलाहापुरा, रपट रोड पर किया जाएगा। काढा प्रतिदिन प्रात: 8.00 से 9.00 बजे एवं शाम को 5.00 से 6.00 बजे के मध्य वितरित किया जाएगा। काढा वितरण कार्य में किसी भी समस्या हेतु तहसीलदार या नायब तहसीलदार से सम्पर्क किया जा सकता है। सर्वे दल द्वारा चिन्हित विशेष प्रकार के रोगों से ग्रसित मरीजों को शासन द्वारा सुप्राडीन की गोलियान शासकीय कर्मचारियों द्वारा घर-घर में उपलब्ध कराई जा रही है।