रतलाम । आज पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी रतलाम के नेृतत्व में दीनदयाल नगर के क्षैत्रीय नागरिकों ने नगर निगम सिटी इंजीनियर सुरेश व्यास को ज्ञापन सौंपा में । ज्ञापन का वाचन करते हुए अध्यक्ष गोपाल चंदवाडिय़ाँ ने बताया कि दीनदयाल नगर सेक्टर डी में स्थित विगत लगभग ३० वर्ष पुरानी पानी की टंकी काफी समय से जर्जर अवस्था में है और क्षैत्रीय नागरिकों द्वारा कई बार नगर निगम को उक्त टंकी के मामले में अवगत भी करा चुकी है परन्तु क्षैत्रीय पार्षद एवं नगर निगम द्वारा कभी भी उक्त मामले में संज्ञान नहीं लिया । जिसकी वजह से पानी की टंकी बुरी तरह से जर्झर अवस्था में पहुंच गई है । उसके पश्चात भी अभी वर्तमान समय में उक्त टंकी से पानी सप्लाय किया जा रहा है । उक्त टंकी इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । ज्ञात रहे है कि वीआईपी नगर क्षैत्रमें अभी नवीन पेयजल पानी की टंकी का निर्माण हो चुका है और उक्त टंकी से दीनदयाल नगर व आसपास के क्षैत्रको पानी सप्लाय किया जाए।
उक्त ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि दीनदयाल नगर सेक्टर डी में स्थित उक्त पानी की टंकी को यथाघीघ्र ध्वस्त किया जावें ताकी बारिश के मौसम में किसी भी प्रकार की जनहानी को रोका जा सकें । अन्यथा पिछड़ावर्ग कांग्रेस कमेटी, जिला रतलाम द्वारा क्षैत्रीय नागरिकों के साथ आंदोलन किया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी । इस मौके पर सिटी इंजीनियर ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही उक्त टंकी का निरीक्षण कर टेण्डर निकालते हुए तोडऩे की कार्यवाही की जावेगी । ज्ञापन देते समय गोपाल चंदवाडिय़ाँ, रमेश शर्मा, राजेश प्रजापत, पीरूलाल डोडियार, जितेन्द्र मिर्ची, मणीलाल कसेरा, किशन भामीगामा, कपिल भराडिय़ाँ, रमेश जैन, दुर्गाशंकर मोयल, गेंदालाल शर्मा, हेमंत राणा, नवीन जैन, दीपक कुशवाह, काबीर अंसारी, जितेन्द्र चौहन आदि गणमान्यजन उपस्थित थे ।