रतलाम (नि.प्र.) । शास्त्री नगर ध्यान में सर्व ब्राह्मण महिला संगठन जिला अध्यक्ष डॉ. संध्या उपाध्याय ने अपनी पोती के जन्मदिन पर पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर श्रीमती इंदु पाठक के द्वारा तैयार किए गए 25 तुलसी के पौधे एवं बिल्व पत्र के पौधे अपने-अपने घरों पर लगाने के लिए महिलाओं को वितरित किए गए । शास्त्री नगर उद्यान में बेलपत्र और फूल, मोगरा, कनेर, आदि फूल के पौधे भी रोपित किए गए। पौधारोपण किए गए पौधों को बड़ा करने की जवाबदारी श्रीमती श्यामा नंदलाल व्यास ने ली । कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा शाह ने किया एवं आभार श्रीमती इन्दू उपाध्याय ने माना । इस अवसर पर में श्रीमती सुनीता पाठक राधा जोशी, सीमा सिरोलिया, सोनल पाठक, राखी उपाध्याय, राधा जोशी, सोनल पाठक, रीना व्यास, मीना जी, सीमा भारद्वाज आदि महिलाएं उपस्थित थी ।