”अनुभूति ”  संस्था उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर सजृनशील रहे – श्री फुहार

रतलाम । नगर की साहित्यिक संस्था ”अनुभूति”   द्वारा होली मिलन समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन श्री कालिका माता उद्यान परिसर में वरिष्ठ साहित्यकार श्री रामचन्द्र फुहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई । श्री फुहार ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि नगर में ”अनुभूति ”  संस्था वर्षो पुरानी साहित्यिक संस्था होकर उत्कृष्ट साहित्यिक आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है । संस्था ने नए रचनाकारों को अपनी प्रतभिा प्रदर्शन का समुचित अवसर समय-समय पर प्रदान किया है । आपने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ”अनुभूति ”  संस्था उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर सजृनशील रहेगी।
काव्य गोष्ठी में संस्था अध्यक्ष डॉ. मोहन परमार ने आयोजन की पृष्ठभूमि को लेकर अपनी बात कहीं।
काव्य गोष्ठी में सर्वश्री प्रणयेश जैन, हरिशंकर भटनागर, डॉ मोहन परमार, दिनेश जैन, अकरम शिरानी, प्रकाश हेमावत, सुभाष यादव, श्यामसुंदर भाटी, मुकेश सोनी, सुरेश माथुर, कैलाश वशिष्ठ आदि ने दोहे, मुक्तर, गजल, गीत, हाईकू कविता, कविता व्यंग्य, विधाकी रचनाएं प्रस्तुत की । कार्यक्रम का संचालन श्री श्यामसुंदर भाटी ने किया एवं आभार संस्था संरक्षक श्री दिनेश जैन ने व्यक्त किया ।