श्री कमलेश मोदी सर्वानुमति से श्री शंखेश्वर पुरम् तीर्थ ट्रस्ट मंडल के ट्रस्टी मनोनीत

यात्रियों की सुविधा हेतु एक विशाल भोजनशाला एवं धर्मशाला के निर्माण का निर्णय भी लिया गया

बदनावर । परोपकार सम्राट आचार्यदेव श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराजा साहेब के आज्ञानुवर्ति सुशिष्य प्रवचनदक्ष पूज्य मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी महाराज साहेब के सानिध्य में बदनावर नगर के फोर लेन स्थित श्री शंखेश्वर पुरम् तीर्थ पर ट्रस्ट मंडल एवं श्रीसंघ के सदस्यों की एक औपचारिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ट्रस्ट मंडल के वरिष्ठ सदस्य एवं भूमि दान दाता स्वर्गीय श्री बाबूलालजी मोदी के निधन पर रिक्त हुई जगह पर उनके पुत्र श्री कमलेश मोदी को ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुखराजजी कबदी की सहमति से एवं सर्वानुमति से ट्रस्टी बनाने का निर्णय हुआ। साथ ही यात्रियों की सुविधा हेतु एक विशाल भोजनशाला एवं धर्मशाला के निर्माण का निर्णय भी लिया गया। पूज्य मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी महाराज साहेब ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि परम पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराज साहेब ने यहां के विकास का जो सपना देखा था उसे उसी अनुरूप हम सभी मिलकर पूर्ण करेंगे। पूज्य आचार्य भगवंत ने भोजनशाला के प्रस्ताव को पुर्व में ही स्वीकृति दे दी थी आप हम सभी मिलकर उनके इस कार्य को आगे बढ़ाने एवं तीर्थ विकास में तन मन धन से अपना योगदान देवें । नवीन ट्रस्टी श्री कमलेश मोदी ने कहा कि ट्रस्टी के रूप में मुझे जो जवाबदारी गुरुदेव ने दी है उसे में पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा एवं इस तीर्थ के विकास के लिए संपूर्ण शक्ति से प्रयास करूंगा। इस अवसर पर श्री बाबूलाल जी मोदी परिवार द्वारा गुरु मंदिर में 1 वर्ष तक अखंड ज्योत का लाभ भी प्राप्त किया। सभा में ट्रस्टी कैलाशजी व्होरा , हेमंतजी मोदी, पारसजी भटेवरा ,राजेंद्रजी सराफ, पुष्पेंद्रजी पगारिया, जितेंद्रजी मोदी आदि ने तीर्थ विकास हेतु अपने सुझाव दिए ।इसके पूर्व दिवंगत ट्रस्टी श्री बाबूलाल जी मोदी को तीर्थ के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनकी स्मृति में नवकार मंत्र के जाप किए गए । बैठक में ट्रस्टी श्री नरेंद्र मोदी ,शरद पगारिया, अमित जैन विक्कि , सतीश सींगावत, राजेश मोदी ,निलेश मोदी, विमलेश पगारिया ,मनिष बोकड़िया, प्रबंधक विजय जैन सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे । परोपकार सम्राट के सुशिष्य वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी महाराज साहेब ने नवीन मनोनीत प्रस्टी को अपना आशीर्वाद प्रदान कर हर्ष प्रकट किया । दोप.को मुनिराजश्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.ने इंदौर की ओर विहार किया जहां पर आपकि निश्रा में 15 मार्च को श्री आदेश्वर भगवान के जन्म कल्याणक का महोत्सव विशाल रूप में मनाया जाएगा। इसके पश्चात आप महाराष्ट्र की ओर विहार करेंगे। जहां पर अक्षय तृतीया पर मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ दहाणु में पूज्य मुनिराज श्री पीयूषचंद्र विजयजी महाराज साहेब के चौथे वर्षीतप के पारणे का त्रिदिवसीय आयोजन होगा।