रतलाम। श्री रत्नपुरी फुल माली समाज समिति की बैठक थावरिया बाजार स्थित एक निवास पर आयोजित की गई, जिसमें समाज के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सहमति से श्री सत्यनारायण पटेल को निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
समाज के कोषाध्यक्ष एडवोकेट प्रहलाद मावर ने बताया कि बैठक के दौरान पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल चुल्लीवाल ने अपना कार्यकाल खत्म होने पर निर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल को समाज का हिसाब सौंपकर चार्ज दिया। इस दौरान एम.एल. माली , घनश्याम मावर ,सत्यनारायण (सत्तु)टाक ,धर्मेंद्र सोनगरा ,प्रमोद राम तंवर ,कान्हा टाक ,रवि खरवड ,लोकेश सोनगरा, गोलु चुल्लीवाल, सहित कई समाज बंधु साफा और माला पहनाकर श्री पटेल का स्वागत किया। संचालन राजा मावर किया एवं आभार ईश्वरलाल चुल्लीवाल ने माना।