- चैत्र नवरात्रि की सप्तमी 28 मार्च मंगलवार शाम को श्री पद्मावती माता मंदिर राजमहल से 111 भगवा ध्वजों को लेकर 111 फीट लंबी चुनरी को लेकर श्री गढ़खंखाई माता मंदिर राजापुरा 39 किमी तक भव्य और विराट पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी
- चुनरी यात्रा में ज्योतिषाचार्य पं. श्री संजय शिवशंकर जी दवे, संस्थापक वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ द्वारा “एक लाख ग्यारह हजार” अभिमंत्रित रुद्राक्ष का निशुल्क प्रसादी के रूप में वितरण किया जाएगा
- सामाजिक, धार्मिक एवं सहयोगी संगठनों द्वारा चुनरी यात्रियों के लिए रास्ते में 35 से अधिक स्थानों पर फरियाल, स्वल्पाहार, ठंडाई, चाय पानी आदि की व्यवस्था रहेगी
रतलाम । श्री गढ़खंखाई माता चुनरी यात्रा आयोजन समिति रतलाम के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि की सप्तमी 28 मार्च 2023 मंगलवार शाम को श्री पद्मावती माता मंदिर राजमहल रतलाम से श्री गढ़खंगाई माताजी मंदिर राजापुरा (39 किलोमीटर) तक 111 भगवा ध्वजों के साथ में 111 फीट की चुनरी लेकर भव्य और विराट पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी, चुनरी यात्रा राजमहल से पेलेस रोड, डालुमोदी बाजार, माणक चौक, धांसबजआर, चोमुखी पुल, चांदनी चौक, लक्कड़ पीड़ा, बाजना बस स्टैंड, शिवगढ़ होते हुए पूरी रात पैदल चल कर सुबह 06 बजे श्री गढ़खंखाई माता मंदिर राजापुरा पंहुचेगी, जहां हिन्दू राष्ट्र निर्माण एवं विश्व कल्याण की भावना के साथ माता रानी को चुनरी चढ़ाई जाएगी ।
उक्त जानकारी चुनरी यात्रा आयोजन समिति संयोजक जनक नागल एवं अध्यक्ष धर्मेंद्र रांका ने देते हुए बतलाया कि आज श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर विश्वकर्मा धाम नेमीनाथ नगर रतलाम पर आयोजन समिति सदस्यों की बैठक में चुनरी यात्रा के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में रुप रेखा तय कई जिसमें चैत्र नवरात्रि की सप्तमी 28 मार्च 23 मंगलवार को शांय 05 :15 तक श्री पद्मावती माता मंदिर राजमहल पर एकत्रित सभी सदस्य एकत्रित होकर माता जी की पूजा – आरती कर श्री पद्मावती माता एवं मां श्री चामुण्डा माता को ग्यारह – ग्यारह फिट की चुनरी चढ़ाई जाएगी।
पश्चात शांय 06 बजे मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल द्वारा बाहर श्री हनुमान जी के मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा चुनरी यात्रा की शुरुआत की जाएगी।
चुनरी यात्रा में सर्वप्रथम ऑटो रिक्शा उसके पश्चात घोड़े पर भगवा ध्वज लेकर घुड़सवार, उसके पश्चात उज्जैन से बुलाया गया विशेष साउंड एवं लाइट वाला आयशर वाहन, उसके पश्चात एक सौ ग्यारह भगवा घ्वजओ को लेकर बहने और सदस्य गण, इसके पश्चात बेंड, बेंड के बाद में रुद्राक्ष वितरण रथ, रथ के बाद में नासिक के नगाड़े, नगाड़े के बाद चुनरी एवं चुनरी के बाद वाहन रहेंगे।
चुनरी यात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारी सर्वश्री जनक नागल, धर्मेंद्र रांका, नरेंद्र सिंह चौहान, विपिन सोनी, पं संजय शिव शंकर दवे, संजय पेमाल, राजेश नागल, कृष्णा वुडडल, मंगल सिंह पवार, ओम प्रकाश धीमान, महेश बोदलीया, जितेन्द्र बामनिया, नीरज चावला, श्याम प्रजापत, मोतीलाल जैन, हेमंत पंवार, पवन जोशी, सतीश सोनी, नित्यानंद आचार्य, नंद किशोर पवार, पुखराज हंसवाल, दिनेश लाखा, गब्बर यादव, विशाल वर्मा, भूपेंद्र खंडेलवाल, सोनु प्रजापत, काजल टांक ।
चुनरी यात्रा आयोजन के सह भागी संगठन एप्का फार्मा श्रमिक कर्मचारी कामगार संघ, अखिल भारत हिंदू महासभा, नमो ग्रुप फाउंडेशन, जनमत ग्रुप, श्री महाराणा प्रताप जन्म उत्सव समिति, राष्ट्रीय क्षत्रिय सेना, विश्वकर्मा सेना, शिवसेना, भारतीय कामगार सेना, श्री गुर्जर समाज युवा इकाई सफाई, वायर उद्योग कामगार संघ, भगवा स्वयंसेवक संघ, राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन, श्री नित्य चिंतामन गणपति मंदिर ट्रस्ट समिति, जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर समिति, श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल, श्री पतंजलि युवा भारत रतलाम, रतलाम कारपोरेशन आदि रहेंगे।
चुनरी यात्रा आयोजन समिति सदस्यों द्वारा समस्त माता और बहनों एवं धर्म प्रेमी जनता से आग्रह है कि वह अधिक से अधिक संख्या में चुनरी यात्रा में पधार कर चुनरी यात्रा को भव्य और विराट स्वरूप प्रदान करें ।