सूरत की दिशा में बढ़ रही समकित की यात्रा, मंगलवार को पहुचेंगे अंकेलश्वर

आगमज्ञाता प्रज्ञामहर्षि समकितमुनिजी म.सा. आदि ठाणा का एक से पांच अप्रेल तक सूरत में प्रवास

लोकोदरा (निलेश कांठेड़) । भीलवाड़ा के शांतिभवन में एतिहासिक चातुर्मास एवं उदयपुर में सेक्टर-4 स्थानक में यादगार होली चातुर्मास सम्पन्न करने के बाद पूना चातुर्मास के लिए विहार यात्रा पर निकले श्रमणसंघीय सलाहकार सुमतिप्रकाशजी म.सा. के सुशिष्य आगमज्ञाता, प्रज्ञामहर्षि डॉ. समकितमुनिजी म.सा. आदि ठाणा के कदम अब गुजरात के प्रमुख औद्योगिक शहर सूरत की दिशा में बढ़ रहे है। जगह-जगह जिनशासन भक्ति का संदेश देते हुए आगे बढ़ रही ‘समकित की यात्रा’ 1 अप्रेल तक को सूरत पहुंचने की संभावना है। पूज्य समकितमुनिजी म.सा.,भवान्तमुनिजी म.सा. एवं जयवंतमुनिजी म.सा. आदि ठाणा का एक से पांच अप्रेल तक प्रवास सूरत संभावित है। पूज्य समकितमुनिजी वड़ोदरा से आगे विहार यात्रा के तहत रविवार को लोकोदरा पहुंच गए। यहां सूरत शांतिभवन श्रीसंघ के पदाधिकारियों ने पहुंच आगममर्मज्ञ पूज्य समकितमुनिजी म.सा. से सूरत पधारने एवं महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव वहीं मनाने की भावपूर्ण विनती की। समकितमुनिजी ने समय की अनुकूलता के अनुसार निर्णय लेने के भाव व्यक्त किए। मुनिश्री के सोमवार को लोकोदरा से विहार कर असुरिया पहुंचने की भावना है। असुरिया से मंगलवार को विहार कर अंकेलश्वर पहुंच जाएंगे। इसके बाद एक अप्रेल को सूरत प्रवेश की भावना है। सूरत में उनका प्रवास एक और दो अप्रेल को शांति भवन में रहेगा। मुनिश्री के पांच अप्रेल तक सूरत प्रवास का भाव है। इसी दौरान चार या पांच अप्रेल को सूरत के अवध संगरीला क्षेत्र पहुंच वहा विराज रहे श्रमणसंघीय आचार्य सम्राट श्रीशिवमुनिजी म.सा. के दर्शन करने की भावना है। आचार्यश्री का आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद पूज्य समकितमुनिजी म.सा. आदि ठाणा सूरत से महाराष्ट्र के नासिक की दिशा में विहार करेंगे। पूज्य समकितमुनिजी के सानिध्य में महाराष्ट्र के नासिक में 23 अप्रेल को अक्षय तृतीया पर वर्षीतप पारणा महोत्सव होंगा। उनका वर्ष 2023 का चातुर्मास पूना के आदिनाथ जैन स्थानक भवन के लिए घोषित है, जहां चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 25 जून को होंगा।