रतलाम । दिनांक 26.03.2023 को सायबर सेल रतलाम में पदस्थ आरक्षक राहुल पाटीदार को ड्यूटी से घर जाते वक्त रास्ते में एक मोबाइल गिरा हुआ मिला। राहुल पाटीदार द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त मोबाइल के धारक का पता किया, मोबाईल महावीर नगर रतलाम निवासी मोहसीन अंसारी का होना पाया गया जिनसे संपर्क कर आज उन्हे मोबाईल सोपा गया।