रतलाम। वार्ड 19 में हिम्मत नगर को अविकसित कालोनी से बाहर निकालने के लिये ओर विकसित कालोनी में डालने के लिए वार्ड पार्षद श्रीमती कविता चौहान ने आज महापौर श्री प्रह्लाद जी पटेल को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष श्री जयवंत जी कोठारी , भाजपा नेता प्रह्लाद जी राठौड़, शक्ति केंद्र 19 संयोजक राजेन्द्र चौहान ,नागरिक गण गोपाल जी सोनी, श्री मति वीणा जी सोनी,महेश जी राठौड़ ,गोपाल जी विहायवर्गीय, मुकेश जी पाटीदार, महेश जी खननिवाल उपस्तिथ थे महापौर जी ने निगम के सबइंजीनियर राजेश जी पाटीदार को बुला कर कालोनी की समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया।