जैन समाज मे ख़ुशी का माहौल
बड़ीसादड़ी (सुनील मेहता “कान्हा”) । बड़ीसादड़ी नगरपालिका चेयरमेन अध्यक्ष पद के लिए आज हुए मतदान प्रक्रिया में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के विनोद कंठालिया तीन मतों से विजय प्राप्त करके नगरपालिका के अध्यक्ष बन गए । जिससे पूरे जैन समाज मे हर्ष है ।
सीपी जोशी के प्रदेशाध्यक्ष बनते ही बड़ी सादड़ी भाजपा की ओर से मिला शानदार उपहार
जयपुर में आज ही चित्तोड़गढ़ के माननीय सांसद महोदय सीपी जोशी ने प्रदेशाध्यक्ष की शपथ ली। ओर सीपी जोशी के प्रदेशाध्यक्ष बनते ही बड़ी सादड़ी की ओर से भाजपा से चेयरमेन बनकर शानदार उपहार दिया। यह उपहार इस लिए खास है क्योंकि यहा पर बहुमत कांग्रेस का था।
काग्रेस का बहुमत होते हुए भी भाजपा को मिली जीत
बड़ी सादड़ी नगर पालिका में भाजपा के 10 एवं एक निर्दलीय तथा कांग्रेस के 13 सदस्य हैं उनमें से 11 मत विनोद कंठालिया को मिले जिसमे एक निर्दलीय भी शामिल है। एवं कांग्रेस की उम्मीदवार रानू रांका को मात्र आठ मत ही मिले। क्योंकि कांग्रेस के पांच प्रत्याक्षीयो ने समय पर अपने मत का उपयोग नही किया।इस कारण से विनोद कंठालिया को तीन मतों से विजय घोषित किया गया। एवं चेयरमेन पद की सपथ दिलाई गई।