पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने ली शहर कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक

रतलाम। पूर्व गृहमंत्री एवं मध्य प्रदेश वचन पत्र समिति संयोजक श्री बाला बच्चन ने रतलाम शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक वचन पत्र सुझाव हेतु ली। श्री बच्चन के साथ क्षेत्रीय विधायक श्री हर्ष विजय गहलोत एवं मनोज चावला भी उपस्थित रहे ।
श्री बाला बच्चन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहां कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु एक वचन पत्र बना रही है इसी संदर्भ में आम कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से क्षेत्र के विकास हेतु सुझाव लिए जा रहे हैं । श्री बच्चन ने कहा यह मात्र एक चुनावी घोषणा पत्र नहीं है यह कांग्रेस की और से एक संकल्प और शपथ है जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश को अग्रणी राज्यों में शामिल करने का विश्वास आम जनता को दिलाया जाएगा पूर्व में कमलनाथ जी द्वारा ₹500 में गैस सिलेंडर एवं हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर 15 सो रुपए प्रत्येक बहन को लाडली बहन योजना के अंतर्गत बिना किसी कागजी कार्रवाई के दिया जाना प्रस्तावित है साथ ही 100 यूनिट तक बिजली के बिल मुफ्त कर दिए जाएंगे ऐसी कई योजनाओं पर विचार चल रहा है! शहर के विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने रतलाम शहर विधानसभा के विकास से संबंधित अपने सुझाव वचन पत्र में शामिल करने हेतु दिए।
बैठक में स्वागत भाषण शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने दिया! बैठक में पूर्व विधायक पारस सकलेचा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, प्रदेश महिला महासचिव यास्मिन शेरानी, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बसंत पंड्या, कमरुद्दीन कछवाय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, सतीश पुरोहित, शांतिलाल मालवीय, पार्षद सलीम बागवान, पूर्व पार्षद फैयाज मंसूरी, साबिर हुसैन, जगदीश अकोदिया, शैलेंद्र सिंह अठाना, हितेश पेमाल, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष विशाल डांगी, आईटी सेल अध्यक्ष हिम्मत जैथवार, विशाल कंडारे, सोनू व्यास, प्रवक्ता जोएब आरिफ, हेमंत नेका, पूर्व सरपंच हीरालाल परमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सय्यद वुसत, भरत सेन, इक्का बेलूत, वीरपाल सिंह, पीयूष बाफना, ललित चोपड़ा, अभिजीत सुराणा, इकरार चौधरी, साजिद कुरैशी, राहुल दुबे, नदीम मिर्जा, सुरेश दगड़िया, शिवनारायण, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।