प्रबुद्वजनों, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक जनअभियान परिषद् उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न

रतलाम 28 मार्च 2023/मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रबुद्वजन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक म.प्र. जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुई।
श्री विभाष उपाध्याय ने बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद समस्त एनजीओं का नोडल विभाग की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कि गई है। सभी एनजीओं का परिषद के पोर्टल पर पंजीयन आवश्यक है। शासन की प्रमुख योजनाओं के प्रचार प्रसार में स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पूरे प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू की है, उसे परिषद ग्राम स्तर तक पहुचाये। ऐसा कोई भी पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित नही रहे। गांवों का चयन करें और उसमे से एक गाँव जो अच्छा हो जहाँ टीम वर्क हो, उसे आदर्श गांव बनाने का प्रयास करें। आपने कहा कि जिले में, ब्लॉक में आदर्श गांव का मॉडल स्थापित किया जा सकता है। सीएसआर फण्ड के माध्यम से विकास के नए आयामों पर कार्य किया जा सकता है।
आपने कहा कि 21 जून को जन अभियान परिषद, हार्टफुलनेस संस्था एवं अन्य प्रमुख संगठन जो योग और ध्यान पर कार्य कर रहे है उनके साथ ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। बैठक में मानव सेवा समिति अध्यक्ष श्री मोहनलाल मुरलीवाला, स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री राजेश रांका, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री तुषार कोठारी, जिला सहमीडिया प्रभारी श्री नीलेश बाफना, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, परिषद के श्री जय दीक्षित, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता आदि उपस्थित रहे। रतलाम भ्रमण के दौरान श्री उपाध्याय ने आरो आश्रम में वरिष्ठ नागरिकों से संवाद भी किया।