मां कालिका के दरबार रामनवमीं पर सिद्ध रुद्राक्ष पाकर भक्तों ने सौभाग्यशाली माना

रतलाम। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम समस्त सनातन धर्मावलंबी राम भक्तों को रामनवमीं के पावन अवसर पर धर्म नगरी रतलाम श्री कालिका माता मंदिर प्रांगण स्थित श्रीराम मंदिर पर महाआरती पश्चात मंत्रोच्चार किए गए 5100 से अधिक रुद्राक्ष महाप्रसादी वैदिक जाग्रति ज्ञान-विज्ञान पीठ संस्थापक पतंजलि युवा भारत जिला यज्ञ प्रभारी रतलाम ज्योतिषाचार्य पं संजय शिवशंकर दवे समाजसेवी विशाल कुमार वर्मा श्रीमती विमलेश वर्मा जिलाध्यक्ष पतंजलि युवा भारत जिला रतलाम म.प्र.पश्चिम संगठन द्वारा किए गए।
वहीं श्री कालिका माता औषधीय उद्यान में पेड़पौधे रोपण किए गए साथ ही अनावश्यक रूप से कांटे गए नीम के पेड़ पर जहां राम सियाराम नाम स्थापित किया गया जिसको श्रृद्धालुजन नवाचार देख भक्तिमय सनातनमय संस्कृति की नींव मजबूत करने व प्रकृति पर्यावरण संरक्षण संवर्धन में सहायक सिद्ध पहल की गई।