रतलाम । विगत कई वर्षों से एचडीएफसी बैंक द्वारा अनेक सामाजिक कार्य जैसे वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन, आदि कार्य किए जा रहे हैं और इन कार्यों में आमजन और पर्यावरण को हर संभव मदद मिलती है इसी उद्देश्य से इस वर्ष भी बैंक स्टाफ कर्मियों ने चार दिवसीय मेगा प्लांटेशन ड्राइव जो कि वन विभाग धार के संदला सलवा में वैकल्पिक वृक्षारोपण परियोजना 2019-20 के तहत किया गया । दिनांक 9 जुलाई से 12 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में कुल 15000 पौधो का रोपण कार्य किया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक रतलाम के क्लस्टर हैड अनूप आर शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में भी बैंक अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए पर्यावरण के निर्माण में अपना पर्ण योगदान कर रही हैं। स्वस्थ एवं स्वच्छ पर्यावरण से हमारा जीवन आनंदमयी हो सकता है। इस दौरान एचडीएफसी बैंक बदनावर से पराग बागोरा,सचिन गोयल, हेमंत पवार, वन विभाग के वन परीक्षक श्री विजय कुमार वर्मा,डिप्टी रेंजर के पी मिश्रा, रमेश शर्मा, एवं वनरक्षक राधेश्याम मीणा, मनीष राठौर, अनिल हारोड़,राजेश लिटेरिया सहित लगभग 150 ग्रामीण उपस्थित थे । वन विभाग ने इस ड्राइव में कुल 15000 पौधारोपण की पुष्टि की हैं।