रतलाम 30 मार्च | रचना संदीप चौरडिया के वर्षीतप पूर्णाहुति अवसर पर परिवार द्वारा वर्षीतपोत्सव मनाया जा रहा है| इसमें 170 तपस्वीयो का समारोह पूर्वक सम्मान किया जाएगा | संदीप चौरडिया ने बताया कि रचना संदीप चौरडिया के वर्षीतप की पूर्णाहुति 23 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर होने जा रही है |
इसके पूर्व वर्षीतपोत्सव के निमित्त कार्यक्रम आयोजित किए गए है | उनके अनुसार छोटू भाई की बगीची लक्कड़ पीठा, रतलाम में 1 अप्रैल 2023, को रात्रि 8 से 10 भक्ति संध्या व चोबीसी होगी | 2 अप्रैल 2023, को प्रातः 8 बजे से 9:30 तक 170 तपस्वीयो का सम्मान समारोह होगा | कान्तादेवी-माणकलाल चौरडिया एवं परिवार ने समाजजनो से उपस्थित रहने का आव्हान किया है |