जावरा (अनमोल सुराणा) । श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति जावरा द्वारा भगवान महावीर स्वामी के 2618 वे जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक संस्था द्वारा विभिन्न स्थानों पर जीव दया की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक अशोक लुक्कड़ एवं सह संयोजक श्री बसंतीलाल चपडोद ने बताया कि 2 अप्रैल को पक्षियों को दाना जीव दया सोसायटी पर एवं शाम 5:00 बजे शांतिवन चौपाटी पर भी पक्षियों को दाना डाला जाएगा 3 अप्रैल को विभिन्न स्थानों व रेलवे स्टेशन पर कुत्तों, बंदरों को रोटिया बिस्किट एवं सिंगदाने खिलाएंगे। 4 अप्रैल को गायों को चारा वह गुड़ खिलाया जाएगा।वरिष्ठ सेवा समिति के अध्यक्ष अभय सुराणा सचिव पुखराज पटवा कोषाध्यक्ष शांतिलाल डांगी, महावीर जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष नगीनचंद्र सकलेचा महासचिव, अभय कोठारी, कोषाध्यक्ष कैलाश बारोड़ ने सभी से अनुरोध किया है कि वह पशु पक्षियों की सेवा में आकर अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं।