सकल श्वेतांबर जैन श्री संघ की ओलीजी का भव्य आयोजन सम्पन्न
जावरा (अभय सुराणा) । क्या गुणगान करूँ इन तपस्वी आत्माओं का तप की राह पर चलने वाले तपस्वीयो का हार्दिक अभिनंदन है. सकल श्वेतांबर जैन श्री संघ की ओलीजी का भव्य आयोजन जैन पंचायती नोहरा पिपली बाजार पर गुप्त परिवारों द्वारा गतिमान है चेत्र महा की नवपद ओलीजी के तृतीय दिवस 170 भव्य आत्माओं ने तप आराधना की प्रश्न मंच का सफल संचालन सुभाष टुकड़ियां ने किया आज के विजेता श्रीमती सुशीला जी नांदेचा ,श्रीमती आशा जी कोचट्टा, श्रीमती मधु जी राका श्रीमती मेघा जी आचलिया का बहूमान श्री अशोक लुक्कड़, श्री प्रकाश कांठेड़, श्री सुरेंद्र पोखरना अतुल कोचर श्री विजय मेहता ने किया आज की प्रभावना श्री राम जी पोरवाल ,श्री अनिल कुमार जी केसरीमल जी चपरोद परिवार की ओर से वितरित की गई आज के सेवा कार्य को श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन महिला मंडल चौपाटी अध्यक्ष श्रीमती स्नेहा जी चौरड़िया ,सचिव श्रीमती प्रिया जी नाहटा एवं श्री राजेंद्र ऋषभ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कविता संघवी, सचिव श्रीमती संगीता संचेती ने अपने साथियों के साथ सेवा का यह पावन कार्य संपन्न किया आप की उत्कृष्ट सेवा का बहूमान श्रीमती शिल्पा दुग्गड ,श्रीमती निशा कोचर, श्रीमती हेमा पगारिया, श्रीमती संध्या चत्तर ने किया आभार प्रदर्शन ओली जी संयोजक सुभाष टुकड़ियां, अशोक झामर ने किया।