रेखा कुंवर डोडिया अध्यक्ष बनीं
रतलाम 31 मार्च 2023 । मंडावल महिला दुग्ध सहकारी समिति के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी आशीष लोहरा की उपस्थिति में उपस्थित समिति सदस्यों ने सर्वानुमति से नई संचालन समिति का चुनाव किया । इसमें अध्यक्ष पद पर श्रीमती रेखा कुंवर राजेंद्र सिंह डोडिया, उपाध्यक्ष श्रीमती गंगाबाई भागीरथ लाडोती एवं श्रीमती रुखमाबाई नागू जी, उज्जैन दुग्ध संघ प्रतिनिधि सुगन कुंवर भंवर सिंह और जिला सह प्रतिनिधि कुशाल कुंवर राम सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
समिति सचिव पुरुषोत्तम उपाध्याय ने बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर समिति संचालन से संबंधित चर्चा की । इस दौरान समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मंडावल दुग्ध समिति इस क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन के लिए विश्वसनीय एवं महत्वपूर्ण समिति है। यहां बीएमसी 1000 कोल्ड दुग्ध क्षमता वाला संयंत्र लगा हुआ है । उज्जैन दूध संघ के सारे प्रोजेक्ट यहां उपलब्ध हैं। 63 महिला अंशपूंजीधारी सदस्यों द्वारा उज्जैन दुग्ध संघ को दूध भेजा जाता है । समिति सदस्यों द्वारा दुग्ध संघ के उत्पादों के विक्रय के लिए भी समिति द्वारा उल्लेखनीय प्रयास किए गए हैं।