मुक्तिधान पर समाजजनों ने दी श्रद्धांजलि
रतलाम। कैलाश शर्मा एडवोकेट एवं बड़े भाई कीर्तिकुमार शर्मा की वयोवृद्ध माताश्री गीताबाई पति स्व. कृष्णवल्लभ शर्मा का आकस्मिक निधन 30 मार्च को हो गया। अंतिम यात्रा निज निवास कृष्ण गितम से त्रिवेणी मुक्तिधान पहुंची। मुक्तिधाम पर अभिभाषक संघ रतलाम के वरिष्ठ विधि महाविद्यालय के ट्रस्टी निर्मल कटारिया, रतलाम उद्योग संघ के सुरेन्द्र कुमार पोरवाल, जनवादी लेखक संघ से प्रो. रतन चौहान, बैैंक पेंशनर्स एसोसिएशन से पदमाकर पागे, सर्व ब्राह्मïण महासभा रतलाम के सचिव नरेन्द्र जोशी, गुर्जर गौड़ ब्राह्मïण नगर सभा से नरेन्द्र कुमार पुरोहित, पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र. के एम.एल. भट्ट तथा उपस्थित समाजजनों ने माताश्री को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उठावना दिनांक 1 अप्रैल 2023 शनिवार को शाम 5 बजे कालिका माता निकट झुलेलाल मंदिर रतलाम पर रखा गया है।