नई दिल्ली । परम पूज्य गुरुदेव पवन पावन आचार्य सुशील कुमार जी महाराज का 29 वां पुण्य स्मरण दिवस, पृथ्वी दिवस एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान आदिनाथ का पूजन साध्वी श्री गुरूछायाजी, साध्वी लक्षिताजी तथा साध्वी दीप्ती जी आदी के सानिध्य में कार्यक्रम प.पू. आचार्य सुशील आश्रम, डिफेंस कॉलोनी में आयोजित किया गया । इस अवसर पर संघ के लाला मुल्खराजजी जैन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य गण तथा श्रावक- श्राविकागण उपस्थित थे । कार्यक्रम के पश्चात गौतम प्रसादी का आयोजन भी किया गया था ।