आज गुरुदेव के पुण्य दिवस पर गुरुदेव के चरणों में हृदय की श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं मेरे आराध्य गुरुदेव सदा जीवित हैं जीवित थे जीवित रहेंगे। जैन दिवाकर प्रसिद्ध वक्ता गुरुदेव श्री चौथमल जी महाराज साहब के परम शिष्य गुरुदेव श्री उपाध्याय प्रवर कवि रत्न श्री केवल मुनि महाराज साहब आज पुण्य स्मृति दिवस है विशेष रूप वैशाख सुदी दशम 20 मई को गुरुदेव का अंतकाल हुआ था तिथि के अनुसार आज गुरुदेव का पुण्य स्मृति दिवस है तारीख के हिसाब से 20 मई को आता है। जैन समाज को नई दिशा देने वाले अपनी वाणी से जैन धर्म का प्रचार करने वाले महावीर की वाणी को जन-जन तक पहुंचाने वाले चारों दिशाओं में घुमाने वाले ऐसे महान संत जिन्होंने अपनी वाणी से हर मानव जाति को एक नई दिशा नया निर्देश दिया धर्म का मर्म सिखाया ऐसे महान गुरुदेव श्री का आज पुण्य दिवस है मैं अपने हृदय से गुरुदेव श्री के चरणो में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं जय जय दिवाकर जय गुरु केवल।