रतलाम । पुलिस महकमे के सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र यादव एवं कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विजेन्द्र भंडारी द्वारा सेवानिवृत्ती की आयु पूर्ण करने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई सामारोह का अयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कंवर ने दोनो पुलिसकर्मियों की सेवा की सराहना करते हुए उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सेवानिवृत्ति की बधाई दी। साथ ही परिवार की जानकारी लेते हुए अच्छे स्वास्थ्य एवं आगामी जीवन की शुभकामना भी दी गई।
विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कंवर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।