महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान के तहत मॉर्निंग वाक् करने वाली महिलाओं/बालिकाओं से चर्चा कर महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई दी

महिलाओ तथा छात्र छात्राओं से चर्चा कर रतलाम पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 7049127232 नोट करवाए गयें

रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सि़द्वार्थ बहुगुणा के निर्देश में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक को निरीक्षक प्रिती कटारे थाना प्रभारी नामली एवं उप.निरीक्षक मुकेश सस्तिया चौकी प्रभारी हाट रोड द्वारा हनुमान ताल पर मॉर्निंग वाक् करने वाली महिलाओं/बालिकाओं से चर्चा कर महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई दी गई तथा रतलाम पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 7049127232 नोट करवाए गयें । उक्त हेल्पलाईन पर महिलॉए एवं बालिकाएॅ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या असामाजिक तत्वों द्वारा की गई घटनाओं की जानकारी हेल्पलाइन पर दर्ज करवाने हेतु बताया गया। महिलाओं से चर्चा करते उनके द्वारा बताया कि दिन में 01 से 05 तक हनुमान ताल में असामाजिक तत्वों की आवाजाही रहना बताया। इसी प्रकार कोचिंग संस्थान exam तक व सक्सेस अकादमी में छात्र छात्राओं से चर्चा कर महिला सुरक्षा के संबंध मे चर्चा की गई व हेल्पलाइन नंबर नोट करवाए गए।