जिले के 1 लॉख 34 हजार स्कूली विद्यार्थियों को निशुल्क गणवेश

रतलाम । राज्य शासन द्वारा रतलाम जिले के शासकीय विद्यालयों के एक लाख 34 हजार 540 स्कूल विद्यार्थियों को निशुल्क गणवेश दी जा रही है। इसके अंतर्गत जारी वर्ष 2022-23 मे जिले के सीएम राइस स्कूलों में अध्ययनरत 1672 विद्यार्थियों के बैंक खातों में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सीधे राशि जमा कर दी गई है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समय सीमा मे विद्यार्थियों को गणवेश उपलब्ध कराने के निर्दश दिए गए है।
इसी प्रकार राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जिले के शासकीय स्कूलों के कक्षा पांचवी तथा आठवीं के 3282 विद्यार्थियों के खातों में भी सीधे राशि जमा कर दी गई है। इसके अलावा जिले के शासकीय स्कूलों के पहली से लेकर चौथी कक्षा तथा छठी एवं सातवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के गणवेश सिलाई का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा जिनके बैंक खातों में 75 प्रतिशत राशि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सीधे जमा कर दी गई है।
जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक श्री एम.एल सांसरी ने बताया कि शासन की योजना अंतर्गत पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के लिए दो गणवेश प्रदान किए जाते हैं जिनके लिए प्रति गणवेश 300 रुपए राशि शासन द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र के तहत आगामी 20 मई तक शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को गणवेश वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।