सामायिक आराधना एंव गुणानुवाद के साथ मनाया दीक्षा दिवस

उदयपुर 13 मई 2023 । श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान हिरण मगरी सेक्टर 4 के तत्वावधान में श्रमण संघीय जैन दिवाकरिय राजस्थान वीरांगना मेवाड़ चंद्रिका दिवाकर ज्योति वाणी भूषण महासाध्वी श्री जय श्री जी म.सा. का आज दीक्षा दिवस दो-दो सामायिक आराधना के साथ ही हर्ष और उल्लास के वातावरण मे श्रद्धा और भक्ति के साथ गुणानुवाद सभा के रूप में मनाया गया ।
स्वागत उद्बोधन संस्थान के अध्यक्ष श्री श्री देवेंद्र धींग द्वारा दिया गया ।
प्रवचन प्रभाविका मालव चंद्रिका महासाध्वी श्री राजश्री जी म.सा. ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए पुज्या गुरणी म.सा.से संबंधित कई प्रेरक उद्बोधन से धर्मसभा को अवगत कराया ।
संस्थान के मंत्री श्री महेंद्र पोखरना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित अखिल भारतीय श्री जैन दिवाकर संगठन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शांतिलाल मारु एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सिद्धराज संघवी उपस्थित रहे । जिनका श्रावक संस्थान की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया । धर्म सभा संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मारू एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संघवी द्वारा महासाध्वी श्री जय श्री जी म.सा. के दीक्षा दिवस के प्रसंग पर जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान एवं अ.भा.श्री जैन दिवाकर संगठन समिति की ओर से बधाई के साथ आत्मिक अभिनंदन वंदन करते हुए स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिए मंगलकामनाएं कि गई ।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान हिरण मगरी सेक्टर 4 के साथ ही उप नगर संघो द्वारा महासतीयां जी को दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर आदर की चादर प्रदान कर खूब खूब अनुमोदना की गई ।
महा साध्वी श्री जय श्री जी म.सा. ने अपना उद्बोधन देते हुए बताया कि वैराग्य अवस्था से लेकर दीक्षा दिवस तक जो विषम परिस्थितियों बनी उससे अवगत कराते हुए अपने संयम जीवन के राही बने सांसारिक वीर माता-पिता के साथ अपनी गुरणी उप प्रवर्तनी श्री शांता कंवर जी म.सा. के उपकारो को याद करते किया उनके श्री चरणो मे वंदन करते हुवे उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए बधाई संदेश के लिए आशीर्वचन देकर धर्म संदेश दिया।
इस अवसर पर आयोजित लकी ड्रा के लाभार्थी श्री बालचंद छाजेड़ मामा जी महामंत्री श्री संघ मालेगांव महाराष्ट्र श्री विजय जी जैन पिपलिया मंडी उदयपुर श्री जीवन जी सराफ उदयपुर रहे । एव गौतम प्रसादी का लाभ श्री जीवन जी सराफ उदयपुर ने लिया । सभा का संचालन श्री अनिल जारोली द्वारा किया गया ।