लाडली उत्सव अंतर्गत लाडली बालिकाओं ने देवास जिले का भ्रमण किया

रतलाम 15 मई 2023। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में जिले में 09 मई से 15 मई के मध्य लाडली लक्ष्मी उत्सव अंतर्गत अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार सोमवार को रतलाम जिले केग्रामीण क्षेत्र से चयनित चार लाडली बालिकाओं को संभाग स्तरीय भ्रमण हेतु देवास भेजा गया था। दल में लाडली बालिका टीना पिता नटवर सिंह कक्षा 10 वी ग्राम सालाखेड़ी, दीप्ति पिता अशोक कक्षा 12 वी ग्राम नामली, निशा पिता फकीरचन्द कक्षा 10 वी सम्मिलित रही।
प्रभारी पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा व्यास परियोजना रतलाम ग्रामीण 02 व पर्यवेक्षक श्रीमती पिंकी खेड़े परियोजना रतलाम ग्रामीण के पर्यवेक्षण में बालिकाओं द्वारा भ्रमण किया गया। बालिकाओं को सर्वप्रथम सौरभ दूध डेयरी प्लांट देवास का भ्रमण करवाया गया जहां पर बालिकाओं द्वारा दूध एकत्रीकरण व पैकेजिंग की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझा। तत्पश्च्यात बालिकाओं को टेक होम राशन के देवास स्थित खटांबा प्लांट में भ्रमण करवाया गया जिसमें टेक होम राशन की पैकेजिंग व वितरण व्यवस्था की जानकारी ली गई। अंत में लाडली बालिकाओं को सोयाबीन प्लांट का भ्रमण करवाया गया जिसमें प्लांट पर संग्रहण, संधारण व डिस्ट्रीब्यूशन की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई।
लाडली बालिकाओं द्वारा अपने मामाजी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को धन्यवाद दिया गया कि उनके द्वारा बालिकाओं हेतु ज्ञानवर्धन अन्य जिले में भ्रमण की व्यवस्था की गई। भ्रमण में उज्जैन संभाग के समस्त जिलों से चयनित बालिकाएं सम्मिलित रही।