स्व. श्री टण्डन का सारा जीवन जनसेवा को समर्पित रहा – श्री डामोर

रतलाम । स्वर्गीय श्री लाल जी टण्डन जैसे जनसेवक बिरले ही जन्म लेते है । श्री टण्डन का सारा जीवन जनसेवा को समर्पित रहा । उक्त विचार रतलाम – झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने श्री टण्डन को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए व्यक्त किये । रतलाम शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि श्री टण्डन सबको साथ लेकर चलने के लिए जाने जाते थे । उनका जाना एक सुनहरे अध्याय के खत्म होने जैसा है । भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने कहा कि श्री टण्डन ना सिर्फ भाजपा के नेता थे बल्कि मानव मात्र के हितेषी थे । श्री टण्डन की कमी कभी पूरी नही की जा सकेगी । जावरा विधायक डॉक्टर राजेन्द्र पांडे ] रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए ।