रतलाम। बाजना बस स्टैंड पर निशुल्क काढा़ वितरण व प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी लायन अमरनाथ सारस्वत, लायन मंगल पिरोदिया ने दिखाई तत्पश्चात लायंस क्लब के सभी पदाधिकारी ने बाजना बस स्टैंड क्षेत्र, टाटानगर ,दीनदयाल नगर आदि क्षेत्रों में त्रिकूट काढ़े का रहवासी, राहगीर क्षेत्रीय व आम जनता को कोरोना जैसी बीमारी से लडऩे के लिए व प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए त्रिकूट काढ़े का सेवन कराया। इसमें लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन स्नेह सचदेव , सचिव लायन दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष लायन प्रवीण रामावत, लायंस क्लब समर्पण की अध्यक्ष लायन अल्पना वोरा, सचिव लायन सर्जन पुरोहित, लायन अनिता गुप्ता,लायन गोपाल जोशी,लायनेस क्लब रतलाम की अध्यक्ष लायनेस सीमा भारद्वाज, सचिव लायनेस त्रिवेदी कोषाध्यक्ष कांता छंगाणी आदि इसमें मौजूद थे। कल सुबह रैदास चौक क्षेत्र में त्रिकूट नामक आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जाएगा। जिससे की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके । यह जानकारी क्लब अध्यक्ष स्नेह सचदेव ने दी।