योगमय विश्व धुम्रपान निषेध दिवस

रतलाम। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार युवा भारत जिला रतलाम म.प्र.पश्चिम संगठन द्वारा संचालित 30 दिवसीय योग मित्रम् निःशुल्क योग कक्षा में विश्व तंबाकु धूम्रपान निषेध दिवस पर योग से निरोग और नशा मुक्ति संकल्प लिए मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय विभाग मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय पतंजली युवा भारत जिलाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा श्रीमती विमलेश वर्मा महामंत्री नित्येन्द्र आचार्य एवं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र की शुरुआत की गई।
जिलाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा द्वारा विशेष योग सत्र में योग आसन प्राणायाम ध्यान क्रिया करवाई गई तम्बाकू निषेध एवं व्यसनों से मुक्त होकर स्वस्थ समाज का नवनिर्माण करने में हरसंभव प्रयत्नशील रहें नित्येन्द्र आचार्य द्वारा संकल्प शक्ति का प्रयोग करवाया गया श्रीमती विमलेश वर्मा द्वारा नशा नाश का द्वारा हर घर परिवार समाज बेहाल नशामुक्त भारत शपथ दिलाई गई किस प्रकार नशें की लत से असाध्य रोग पनपते हैं कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी शरीर को खत्म कर देती हैं और व्यक्ति मृत्यु को प्राप्त होता हैं एक व्यक्ति यदि नशे की लत पढ़ जाए तो संपूर्ण परिवार समाज मानसिक शारिरिक आर्थिक रूप खत्म हो जाता हैं।
योग मित्रम द्वारा शुभविहार कालोनी लक्ष्मी नगर के पीछे हरमाला रोड रतलाम पर प्रतिदिन 6 से 7:30 नि:शुल्क योग शिविर प्रशिक्षक पर्वतारोही और स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 नगर निगम रतलाम के ब्रांड एम्बेसेडर अनुराग चौरसिया सोनाली परमार दिव्या सैनी जी द्वारा किया जा रहा है।