रतलाम । रतलाम नगर के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने हेतु जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रूचिका चौहान के निर्देशानुसार निगम के विभिन्न वाहनों के माध्यम से सोडियम हाईपोक्लोराईड से सेनेटराईज किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा 24 जुलाई शुक्रवार को 3 फायर लॉरी, 1 टेऊक्टर, 1 क्वीक रिस्पांस व्हीकल, 14 हैण्ड मशीन से सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिड़काव नगर व कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में किया गया साथ ही 2 फागिंग मशीन से कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया।