रविवार को लॉकडाउन के कारण भगवान झूलेलाल मंदिर से 5 वां चालिहा महोत्सव का दो दिन फेसबुक पर लाइव प्रसारण नही होगा

रतलाम । नगर के अति प्राचिन श्री कालिकामाता मंदिर परिसर स्थित सिंधी समाज के आराध्यदेव भगवान श्री झूलेलाल के मंदिर पर चल रहे चालिस दिवसीय 5 वां चालिहा महोत्सव जो सिमित श्रद्घालुओं द्वारा भजन कीर्तन कर फेसबुक पर लाईव प्रसारण कर मनाया जा रहा था। अब शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के कारण कार्यक्रम व लाईव प्रसारण स्थिगित किया गया है।
श्री कालिकामाता सेवा मण्डल अध्यक्ष राजाराम मोत्यानि एवं सिंधी युवा शक्ति के अध्यक्ष रमेश चोईथानी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 11 बजे निराश्रितों को सोशल डिस्टेसिंग में भोजन के पैकेट वितरण का कार्य जारी रहेगा। श्री लालसाई चालिहा महोत्सव समिति, श्री लालसाई बहिराणा मण्डली ने समस्त सिंधी समाज से कोरोना काल के चलते महोत्सव को अपने-अपने घरों में मनाने के आव्हान किया है।
नागपंचमी पर मंदिर परिसर स्थित नागदेवता की पूजा करने के लिए जहां दिनभर श्रद्घालुओं का तांता लगा रहता था वहंीं आज लॉकडाउन में मंदिर परिसर दिनभर सूना रहा। नागदेवता की पूजा करने की परंपरा का निर्वाहन भोजन के पैकेट वितरण करने वाले सेवकों द्वारा किया गया।