विकास के नए द्वार खोलेगा 8 लेन एक्सप्रेस-वे

भाजपा के महासंपर्क अभियान में विकास तीर्थ का आयोजन

रतलाम, 15 जून 2023। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित महासंपर्क अभियान के तहत 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर धामनोद में विकास तीर्थ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री सोमप्रकाश मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की गई। सांसद गुमान सिंह डामोर, क्षेत्रीय विधायक दिलीप मकवाना, शहर विधायक चेतन्य काश्यप, भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, संगीता चारेल, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई, जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, लोकसभा प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक मथुरालाल डामर, पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार आदि मंचासीन रहे।
केंद्रीय मंत्री श्री सोमप्रकाश ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश का चौतरफा विकास हुआ है। एक्सप्रेस-वे के साथ हवाई अड्डों का विकास एवं रेलवे को भी नई ऊंचाइयां मिली है। दिल्ली-मुंबई के बीच बन रहा यह एक्सप्रेस-वे जहां से भी गुजर रहा है, वहां विकास के नए द्वार खोलेगा।
सांसद श्री डामोर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 9 वर्षों में जो कार्य किए है, वह आजादी के बाद 6 दशकों में अन्य सरकारे नहीं कर पाई। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। एक्सप्रेस-वे के रूप में क्षेत्र को विकास का तीर्थ मिल गया है। विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम में एक्सप्रेस-वे के समीप विशेष निवेश क्षेत्र विकसित होगा, जिससे हमारा क्षेत्र मालवा का प्रमुख उद्योग एवं व्यापार केंद्र बनेगा। इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली-मुंबई चंद घंटों में पहुंचा जा सकेगा। इससे आयात-निर्यात की सुविधा बढे़गी। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने कहा कि केंद्र में मोदी जी एवं प्रदेश में शिवराज जी के नेतृत्व में भाजपा ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण का इतिहास लिखा है। विकास के नए द्वार खोल है, जिससे हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र को एक्सप्रेस-वे विकास की नई दिशा में ले जाएगा। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल कर्णधार द्वारा किया गया।