प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम “मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद” के लाइव प्रसारण को सुना

रतलाम । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सेवा, सुसान, गरीब कल्याण, के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में चल रहे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में डॉ भीमराव अंबेडकर मंडल ने जमना मैरिज हॉल में प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भोपाल में आयोजित कार्यक्रम “मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद” के लाइव प्रसारण को सुना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे। सर्व प्रथम सभी का स्वागत कार्यक्रम प्रभारी मोहित तोमर ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर किया जिनमे प्रमुख रूप से, मंडल अध्यक्ष विनोद यादव जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष करणधीर बड़गोत्या जी, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक यतेंद्र भारद्वाज जी , महिला मोर्चा की सरोज गुप्ता जी सुनीता शर्मा जी प्रतिभा जी, मंडल उपाध्यक्ष द्वय भरत तवर,सुनील लोदवाल , तेजसिंह हाड़ा, देवेंद्र गुर्जर, सुरेश परिहार ,कार्यक्रम प्रभारी मोहित तोमर , सह प्रभारी अंकुश श्रीवास्तव ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयेश जाजोरिया ,साहिल दुग्गल,अशोक चौधरी, श्री राम यादव, नंदू भाई ,किशोर सिंह,राजेश दुग्गल, हेमराज दावरे, धीरेंद्र महावार, ओम प्रकाश यादव, प्रदीप राठौर,बादल खरे, ललित शर्मा, के आर बरुआ, सनिसिंह, निखिल शर्मा,प्रथम बैरागी,रोहन माली ,मयंक ,अभय,वेद यादव,हिमांशु नरवले,वीरेंद्र नरवले मनीष साथी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन म.महामंत्री सुबेन्द्र सिंह गुर्जर ने किया व आभार अंकुश श्रीवास्तव ने माना ।