रतलाम । निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी व सहायक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा रतलाम 04 अगस्त मंगलवार को प्रातः नगर के विभिन्न वार्डो में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान 27 सफाई संरक्षकों द्वारा अपने निर्धारित कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर वेतन काटे जाने के संबंध में कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण चाहा गया।
निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 2 में 2, वार्ड क्रमांक 3 में 2, वार्ड क्रमांक 4 में 2, वार्ड क्रमांक 5 में 3, वार्ड क्रमांक 6 में 2, वार्ड क्रमांक 7 में 1, वार्ड क्रमांक 8 में 2, वार्ड क्रमांक 9 में 5, वार्ड क्रमांक 11 में 3, वार्ड क्रमांक 12 में 4, वार्ड क्रमांक 13 में 2, वार्ड क्रमांक 20 में 1, वार्ड क्रमांक 21 में 2, वार्ड क्रमांक 22 में 2, वार्ड क्रमांक 23 में 1, वार्ड क्रमांक 24 में 4, वार्ड क्रमांक 25 में 1, वार्ड क्रमांक 29 में 3, वार्ड क्रमांक 30 में 2, वार्ड क्रमांक 31 में 1, वार्ड क्रमांक 33 में 1, वार्ड क्रमांक 34 में 1, वार्ड क्रमांक 36 में 3, वार्ड क्रमांक 37 में 5, वार्ड क्रमांक 38 में 2, वार्ड क्रमांक 40 में 1, वार्ड क्रमांक 43 में 1, वार्ड क्रमांक 45 में 3, वार्ड क्रमांक 48 में 1 व वार्ड क्रमांक 49 में 5 इस तरह कुल 68 कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि ऐसे कर्मचारी जो कि अपने कर्तव्य स्थल से लम्बे समय से अनुपस्थित है उन्हे बर्खास्त करने की कार्यवाही की जाये।