सीएम हेल्पलाइन में रतलाम जिले को लगातार टॉप रैंकिंग में स्थान

जिले ने अपने समूह में तृतीय स्थान प्राप्त किया

रतलाम 21 जुलाई 2023 । 20 जुलाई को राज्य शासन द्वारा जारी की गई सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम जिले ने पुनः उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। जिले द्वारा समूह बी में तृतीय स्थान एवं 82.28 प्रतिशत वेटेज स्कोर प्राप्त किया है। जिले द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए लगातार 11वी बार ए ग्रेड प्राप्त किया है। सीएम हेल्पलाइन की सफलता में पूरे प्रदेश में रतलाम जिले की विशिष्ट पहचान बन गई हैं।