रतलाम । श्री गोपालजी का बड़ा मंदिर, माणक चैक स्थित मंदिर में दिनांक 12.08.2020 बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जावेगा । न्यास द्वारा निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण होने से शासन आदेशानुसार व समाज हित को ध्यान में रखते हुए बुधवार को प्रात: गोपालजी का अभिषेक, पुजन, श्रृंगार, हवन किया जावेगा । अभिषेक पुजन के यजमान प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व. श्री रामचन्द्रजी गोयल परिवार द्वारा किया जावेगा । अध्यक्ष मनोहर पोरवाल एवं सचिव महेश व्यास ने बताया कि दोपहर 4 बजे से श्री गोपालजी के दर्शन प्रारंभ होकर रात्रि 10.00 बजे तक रहेगे । न्यासी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, पुनमचन्द पालीवाल, केदार अग्रवाल, रमेश गर्ग सुरेश अग्रवाल, गोपाल मंत्री, किशोर मित्तल, अभय जैन, अनिल पोरवाल मांगीलाल अग्रवाल, सत्यनारायण पालीवाल, सत्यनारायण पोरवाल, सोनू व्यास, एवं भक्त मण्डल के राकेश मेहता, राजेश चैहान, पवन सोनी, कमलेश पालीवाल, संजय सोनी आदि ने नगर के धर्मालूजन से अनुरोध किया है कि सभी भक्तों से अनुरोध है कि शासन के आदेश अनुसार बिना मास्क न आवे । न्यास द्वारा मन्दिर गेट पर सेनेटाईजर की व्यवस्था भी की गई है । कृपया लाईन लगाकर दूरी बनाकर व नियमों का पालन करते हुए दर्शन लाभ लेने का अनुरोध किया है ।