प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार- प्रसार अभियान में राधा चौहान मंडल अध्यक्ष नियुक्त

रतलाम । प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार – प्रसार अभियान के  राष्ट्रीय संगठन जयघोष महाराज एंव प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र सिंह राजपूत की स्वीकृति के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह रघुवंशी एवं प्रदेश महामंत्री रामबृजेश तिवारी की अनुशंसा से  रतलाम दीनदयाल  मंडल अध्यक्ष पर राधा चौहान की नियुक्ति की गई है । उनकी इस नियुक्ति पर अनिता कटारिया , सपना दुबे,  राखी चौहान,  पुजा बोहरा , महेश पांचाल, कृष्मा मावावाला, श्याम सिसोदिया , अजय सिसोदिया,  कीर्ति गेहलोत व शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । यह जानकारी सपना दुबे ने दी ।