महापौर परिषद ने जनहितैषी प्रस्तावों को दी स्वीकृति

रतलाम 24 जुलाई। महापौर श्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के एलआईजी फ्लेट तथा एलआईजी भूखण्ड आवंटन, पेयजल पाईप लाईन शिफ्टिंग, सेनेटरी लैण्डफील तैयार करने सहित जनहितैषी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित महापौर परिषद की बैठक में बंजली में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत निर्मित एलआईजी फ्लेट तथा एलआईजी भूखण्डों का आवंटन शासन के नवीन दिशा निर्देशों के तहत किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण वर्ष 2024 एवं 2025 के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु तकनीकी एवं प्रशासकीय सहयोग बाबत् पीआईयु का चयन एवं सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण (आईईसी) गतिविधियों का आयोजन किये जाने हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गई।
सुभाश नगर रेलवे फाटक पर ओवर ब्रीज निर्माण में आ रही वॉटर सप्लाई लाईन शिफ्टिंग हेतु आमंत्रित निविदा में मेसर्स श्री इन्टर प्राईजेस सूरत गुजरात की न्यूनतम दर को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में जुलवानिया ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण केन्द्र पर उपलब्ध भूमि मे से 1.7161 हेक्टेयर पर क्षेत्रिय सेनेटरी लैण्डफिल बनाये जाने हेतु निकाय का अंशदान राशि रूपये 17061471.490/- (परियोजना का 34 प्रतिशत भाग) का वहन 15 वें वित्त आयोग की टाइट ग्रांट के के 50 प्रतिशत भाग का उपयोग ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संबंधित कार्यो के लिए किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा बाजार बैठकी/तहबाजारी शुल्क की प्रतिदिन की वसूली के स्थान पर अर्द्धवार्षिकी/वार्षिकी दर का निर्धारण निगम परिषद से करवाये जाने के प्रस्ताव को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध कराये जाने हेतु शासन द्वारा जारी नवीन कॉलोनी विकास नियम के तहत पूर्व में पुराने नियमों के अधीन विकास शुल्क जमा कराने वाले भूखण्ड स्वामियों द्वारा जमा विकास शुल्क का समायोजन किये जाने तथा जिनके द्वारा अब तक विकास शुल्क जमा नहीं कराया था उनसे नवीन नियमों के अनुसार विकास शुल्क लिये जाने, विकास शुल्क तथा अंतिम दिनांक का निर्धारण कर समाचार-पत्रों में सूचना प्रकाशित करने एवं भवन अनुज्ञा प्रदान करने के प्रस्ताव को भी महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित बैठक में महापौर श्री प्रहलाद पटेल के अलावा महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, दिलीप गांधी, श्रीमती अनिता कटारा, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामलाल डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, निगम आयुक्त श्री एपीएस गहरवार, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, निगम सचिव श्री बी.एल. चावरे के अलावा सर्वश्री राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत, राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।