रतलाम । स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज नगर निगम चौराहा गांधी उद्यान में शहर कांग्रेस कमेटी एवं सेवा दल द्वारा झंडा वंदन का कार्यक्रम किया गया झंडा वंदन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने किया, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ जी के संदेश का वाचन भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री फतेह लाल कोठारी, प्रदेश महिला कांग्रेश कार्यकारी अध्यक्ष यास्मिन शेरानी, सेवादल प्रदेश सचिव रजनीकांत व्यास, सेवादल अध्यक्ष महिप मिश्रा ,ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, विजय सिंह चौहान, कमरुद्दीन कछवाहा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अदिति दवेसर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजीव रावत, एनएसयूआई अध्यक्ष नीलेश शर्मा, महिला सेवा दल संगीता काकरिया , मीना डेनियल, इंटक अध्यक्ष मनोज पांडे, यंग ब्रिगेड सेवादल धर्मेंद्र शर्मा, रवि वर्मा, मंसूरी, साबिर हुसैन, वहीद भाई शेरानी, जगदीश अकोदिया, मनोज दीक्षित, मुकेश मीणा, बबीता नागर, प्रवक्ता जोएब आरिफ, श्री शैलेंद्र सिंह अठाना, वासिफ काजी, एनएसयूआई उपाध्यक्ष एरिक जॉर्ज, आईटी सेल दीपू सरदार ,सौरभ अग्रवाल, डॉक्टरमुस्तफा ,किशन लाल भामी, युवक कांग्रेस के जितेंद्र पंडित, राहुल जोंटी, नदीम मिर्जा, राहुल गांधी विचार मंच के छोटू चावड़ा ,सुरेश दगड़िया, महिला सेवा दल प्रीति चौहान, परेश जैन, मनोज खोईवाल, राजिल स्टीफन, विनय पंड्या दिलीप शर्मा ,सुनील महावर ,बाबूलाल बंडोरिया मोहम्मद टीन वाला, ओपी त्रिपाठी कैलाश सोलंकी, अनीश भाई ,तौसीफ खान, जितेंद्र सिंह बन्ना रशीद अंसारी, अनवर लाला रंजीत सिंह चंद्रवंशी, अमर सिंह राठौर,आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने देश की एकता अखंडता संप्रभुता बनाए रखने के लिए एवं सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का संकल्प लिया । आभार प्रदर्शन श्री रजनीकांत व्यास ने किया ।