रतलाम । शासन निर्देशानुसार ‘‘गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश’’ अभियान का शुभारंभ 16 अगस्त रविवार को स्वच्छता की शपथ के साथ की गई तथा प्राप्त कार्ययोजना अनुसार स्वच्छता का कार्य प्रारंभ किया गया।
जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिक निगम रतलाम रूचिका चौहान व निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा ‘‘गंदगी-भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश’’ अभियान का शुभारंभ शहीद चौक पर नागरिकों व निगम कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर की।
स्वच्छता शपथ के बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा नागरिकों को अपने व्यक्तिगत शौचालयों को साफ-स्वच्छ रखने की समझाईश दी गई। इसके अलावा शहीद चौक के आसपास, अकापुरी क्षेत्र, शांतिनगर, दो बत्ती चौपाटी आदि क्षेत्रों में विशेष सफाई करवाई जाकर कचरे के ढेर को उठवाया गया।
ज्ञातव्य है कि नगर निगम द्वारा ‘‘गंदगी-भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश’’ 16 से 30 अगस्त तक चलाया चलाया जा रहा है, अभियान को तीन-तीन दिन की पांच थीम में बांटा गया है जो शहरी स्वच्छता से जुड़ी हुई होने के साथ ही जन जागरूकता के लिये अनिवार्य है।
अभियान के तहत थीम 1 (16 से 18 अगस्त) अभियान का शुभारंभ-स्वच्छता की शपथ दिलाई जावेगी तथा, व्यक्तिगत शौचालयों का रखरखाव तथा कचरे के ढेर को हटाया जाना जिसके नागरिकों, निगमकर्मियो एवं अन्य सभी सहयोगियों के द्वारा स्वच्छता की शपथ ली जायेगी साथ ही मलिन बस्तियों में निगम द्वारा स्वसहायता समूहों व अशासकीय संगठनों के माध्यम से व्यक्तिगत शौचालयों के रखरखाव और सफाई पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा तथा नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर कचरा मुक्त किया जावेगा। स्वच्छता शपथ के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री एम.के. जैन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी श्री किरण चौहान, श्री पर्वत हाड़े, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री बलवंतसिंह राठौर, श्री वासुदेव बैरागी, रोबिन हुड आर्मी स्वंय सेवी संस्था के कार्यकर्ताओं के अलावा सर्वश्री मुकेश खरे, विजय खरे, विजय मेहना सहित वार्ड दरोगा एवं नागरिक उपस्थित थे।