मलीन बस्तियों में स्वच्छता जागरूकता गतिविधियों का हुआ आयोजन

नागरिकों को दिलाई स्वच्छता बनाये रखने की शपथ, 19 से 21 अगस्त तक चलेगा नो प्लास्टिक और 4-आर अभियान

रतलाम । शासन निर्देशानुसार गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश अभियान के तहत थीम 1 के अन्तर्गत 18 अगस्त मंगलवार को नगर के विभिन्न वार्डो में विशेष सफाई करवाई जाकर कचरे के ढ़ेर को उठवाया गया वहीं मलीन बस्तीयों में स्वसहायता समूहों द्वारा स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन कर नागरिकों को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलाई।
जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिक निगम रतलाम रूचिका चौहान व निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा ”गंदगी-भारत छोड़ो-मध्यप्रदेशÓÓ अभियान के तीसरे व थीम 1 के अंतिम दिन 18 अगस्त मंगलवार को आनन्द कालोनी, रत्नेश्वर रोड, अहिंसा ग्राम, चमारिया नाका सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों की मलीन बस्तीयों में स्वसहायता समूहों द्वारा नागरिकों को अपने व्यक्तिगत शौचालय, स्वंय, तथा अपने घर, क्षेत्र व नगर को साफ-स्वच्छ रखने की समझाईश दी साथ ही स्वच्छता से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया। इसके अलावा कोविड-19 (कोरोना) वायरस से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क लगाने का आव्हान किया। इसके अलावा मलीन बस्तीयों के नागरिकों, महिलाऐं, बच्चों का स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
नगर निगम द्वारा ”गंदगी-भारत छोड़ो-मध्यप्रदेशÓÓ अभियान के तहत नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित फायर स्टेशन स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया जिसमें निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने नगर, कार्यालय, अपने आस-पड़ोस व स्वंय को साफ-स्वच्छ रखने की शपथ ली।
ज्ञातव्य है कि शासन निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा ”गंदगी-भारत छोड़ो-मध्यप्रदेशÓÓ 16 से 30 अगस्त तक चलाया चलाया जा रहा है, अभियान को तीन-तीन दिन की पांच थीम में बांटा गया है जो शहरी स्वच्छता से जुड़ी हुई होने के साथ ही जन जागरूकता के लिये अनिवार्य है। थीम 2 (19 से 21 अगस्त) नो प्लास्टिक और 4-आर (रिसाईकिल-रि-यूज, रिड्यूज एवं रिफ्यूज) के तहत युवाओं और छात्रों को लक्षित किया जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान चलाया जावेगा साथ ही 4 आर (रिसाईकिल-रि-यूज, रिड्यूज एवं रिफ्यूज) को नागरिकों के बीच प्रचारित-प्रसारित किया जावेगा साथ ही एमआरएफ फेसेलिटी का मरम्मत संधारण किया जाकर उत्सर्जित अपशिष्ट को जंक डीलर/रिसाईकलर को प्रेषित किया जावेगा।
नगर निगम द्वारा नगर के नागरिकों से अपील की जाती है कि अभियान में थीम कार्यक्रम अनुसार जुड़कर रतलाम शहर को गंदगी मुक्त करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे व गंदगी भारत छोड़ो अभियान को सफल बनावें। स्वच्छता शपथ के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री एम.के. जैन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी श्री किरण चौहान सहित निगम कर्मचारी उपस्थित थे।