रतलाम । राष्ट्रीय बेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला समन्वय की बैठक 23 अगस्त को होटल रामा फ्रीगंज रोड स्टेशन रोड चौराहा पर आयोजित की जाएगी। बैठक में बेक्टरक जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू इत्यादि पर प्रभावित नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिले के विभाग प्रमुखों के साथ समन्वय संबंधी विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 11:30 बजे से 2.30 बजे तक रहेगा। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर द्वारा दी गई।
बेक्टरजनित रोग संक्रामक बीमारियों का एक ऐसा समूह है जिनका संक्रमण मुख्यता मच्छर एवं व्यक्तित्व जातियों द्वारा होता है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस एवं कालाजार जैसी बीमारियों के नियंत्रण हेतु प्राथमिकता से कार्य संपादित किया जाता है। राष्ट्रीय बेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मलेरिया उन्मूलन के लिए भारत सरकार द्वारा नेशनल फ्रेमवर्क फॉर मलेरिया एलिमिनेशन अंतर्गत पूरे देश में वर्ष 2030 तक मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य एवं मलेरिया मुक्त क्षेत्र में पुनः संक्रमण नहीं हो तथा मलेरिया मुक्त क्षेत्र की स्थिति स्थिर रखने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जिला स्तर पर बेक्टर जनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिले के विभाग प्रमुखों के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक आयोजित की गई है।