रतलाम। श्रावण मास के सातवें सोमवार एवं नागपंचमी के पावन पर्व पर रतलाम जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा दीनदयाल नगर स्थित श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान श्री सोमेश्वर महादेव का मनोहारी श्रृंगार के साथ महाआरती का आयोजन किया गया । जिससे पूरा मंदिर प्रांगण हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा और मंदिर परिसर का वातावरण शिवमय हो गया ।
रतलाम जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष गोपाल चंदवाडिय़ा के सानिध्य में श्रावण मास के सातवें सोमवार को आयोजित भगवान श्री सोमेश्वर महादेव की महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे । महाआरती के पश्चात खीर (प्रसादी) का वितरण किया गया । महाआरती का वाचन पंडित गोपाल, लक्ष्मण द्वारा किया गया एवं भगवान श्री सोमेश्वर महादेव का मनोहारी श्रृंगार बालक विक्रम चंदवाडिय़ा द्वारा किया गया ।