शीतल तीर्थ पर रतलाम के गुरु भक्तों की बैठक सम्पन्न

  • महावीर-सीमा गांधी बनेंगे सौधर्म इन्द्र-इंद्राणी
  • दीपक – जिज्ञासा गांधी ईशान बनेंगे इंद्र~इंद्राणी

रतलाम, 21 अगस्त । धामनोद- बाँसवाड़ा मार्ग पर बन रहे धर्मस्थल शीतल तीर्थ रतलाम के फरवरी 2024 में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के पंचकल्याणक महोत्सव के प्रमुख पात्र सौधर्म इन्द्र एवं ईशान इंद्र के नामो की घोषणा हुई ।
रतलाम के जानेमाने व्यवसायी, देव-शास्त्र-गुरु के अनन्य भक्त, श्रेष्ठी दम्पत्ति श्री महावीर- सीमा गांधी को सौधर्म इंद्र उनके ही लघु भ्राता श्री दीपक जिज्ञासा गांधी ईशान इंद्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
शीतल तीर्थ अधिष्टात्री डॉ सविता दीदी की अध्यक्षता में पंचकल्याणक महोत्सव के नियोजन हेतु तीर्थ पर रतलाम के सभी मंदिर एवं संस्था प्रमुखों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई । जिसमें सभी ने एक मत होकर कहा कि रतलाम में होने वाला कोई भी धार्मिक आयोजन किसी न किसी उपलब्धि को लेकर पूर्ण होता है इसलिए इस पंचकल्याणक महोत्सव को भी राष्ट्रीय स्तर का बनाते हुए एक इतिहास रचने का प्रयास किया जाएगा ।
कई मंदिर ट्रस्टियों ने इस बात का आश्वासन भी दिया कि इस पंचकल्याणक महोत्सव में आने वाले अतिथियों के लिए मंदिर से जुड़ी धर्मशाला एवं संतशालाओ को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा । प.पू. चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर मुनिराज के सानिध्य में होने वाले इस महोत्सव में सभी रतलाम निवासी तन-मन-धन से अपना योगदान देंगे ।
इस आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रतिमाह एक बैठक शीतल तीर्थ पर आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया ताकि प्रतिमाह अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की जा सकें ।
प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित बैठक में श्री सम्भवनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर हाथीवाला, श्री आदिनाथ चैत्यालय राम मोहल्ला, श्री आदिनाथ मन्दिर माणक चौक, श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर तोपवाला, श्री चन्द्र प्रभु मन्दिर स्टेशन रोड, श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कस्तूरबा नगर, श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर विक्रम नगर सहित नगर की कई संस्थाओ के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हूए । इस अवसर पर सभी आगन्तुकों द्वारा घोषित सौधर्म इन्द्र परिवार श्री महावीर-सीमा गाँधी का अभिनन्दन किया गया ।