सायबर ठगी का शिकार युवती के 59840 रू. सायबर सेल ने रिफंड करवाए

रतलाम । सायबर ठगी का शिकार युवती के 59840 रू. सायबर सेल रतलाम ने रिफंड करवाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16.08.2023 को एक युवती द्वारा फ्राड संबंधी शिकायत हेतु रात्री 09 बजे सायबर सेल में सम्पर्क किया गया। जिसमें सायबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायत दर्ज कर ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर ट्रांजेक्शन को ट्रैक किया। ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर पता चला कि फ्रॉडस्टर द्वारा क्रोमा प्लेटफार्म से ऑनलाइन शॉपिंग की गई है। सायबर सेल टीम द्वारा तुरंत क्रोमा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से सम्पर्क कर उक्त फ्रॉड ऑर्डर को कैंसल कर अमाउंट रिफंड रिक्वेस्ट की गई। जिस पर क्रोमा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के नोडल ऑफिसर द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा खरीदी गई सोनी टीवी की डिलवरी रोक कर तुरंत ऑर्डर कैंसल कर आवेदिका का पुरा अमाउंट 59840 रूपये रिंफड करवाए गए । सराहनीय भूमिका – 1. उनि अमित शर्मा प्रभारी साइबर सेल रतलाम , 2. आरक्षक विपुल भावसार सायबर सेल रतलाम।