रतलाम । सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत सैलाना के ग्राम सरवन में 2 करोड़ 40 लाख 84 हजार रुपए खर्च किए जाकर 108 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। ग्राम में 4 करोड 11 लाख रुपए के 143 कार्य योजना अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं। इन कार्यों में जनउपयोगी विभिन्न कार्य सम्मिलित है। विगत दिनों सांसद श्री गुमानसिंह डामोर द्वारा ग्राम सरवन का भ्रमण करके सांसद आदर्श ग्राम योजना के कार्यों का निरीक्षण भी किया गया।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम सरवन में अभी तक 143 कार्य किए गए हैं, इनमें स्टापडेम, नल एवं पेयजल टंकी, आवास एवं बाउंड्रीवॉल, कृषक हितग्राही, शाला भवन बाउंड्रीवाल, भवन निर्माण, सर्विस लाइन, भवन मरम्मत, ट्रांसफार्मर, सीसी रोड, नाली निर्माण, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास हितग्राही आदि सम्मिलित है।
सरवन में 62 व्यक्तिगत शौचालय तथा दो सामुदायिक शौचालय स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में 55 हितग्राहियों को लाभ दिया गया है। खेल मैदानों, प्लेटफार्म निर्माण के पांच कार्य स्वीकृत किए गए हैं। एक स्टॉपडेम भी जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया है। व्यक्तिगत शौचालय उनकी जा चुके हैं। सामुदायिक शौचालय भी बना दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास के तहत 35 आवास पूर्ण किए गए हैं। ग्राम सरवन में लगभग 3 लाख रूपए खर्च करके खेल मैदान एवं प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। ग्राम में लगभग 4.30 लाख रुपए खर्च करके एक नाली निर्माण किया गया है। इसी प्रकार 7 लाख रूपए खर्च करके दो सीसी रोड बनाए गए हैं। 155 लाख रूपए नल जल योजना एवं पेयजल टंकी निर्माण पर खर्च किए गए हैं।