40 दिवसीय पूज्य चालिहा महोत्सव के अन्तर्गत रक्षाबंधन पर्व मनाया गया

रतलाम । श्री सिंधु सेना समिति श्रीलाल सांई चालिहा महोत्सव समिति द्वारा श्री कालिका माता मंदिर परिसर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित 40 दिवसीय पूज्य चालिहा महोत्सव के अन्तर्गत आज कार्यक्रम में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया । समिति के रमेश चोयथानी ने बताया कि चालिहा महोत्सव का आयोजन सम्पूर्ण सिंधी समाज द्वारा किया जा रहा है। आज कार्यक्रम में रक्षाबंधन की थाली सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें सिंधु समाज की महिलाओं तथा बालिकाओं ने बड़े उत्साह पूर्व हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के परिणाम 40 दिवसीय आयोजन के अंतिम दिवस घोषित किए जाएंगे । पश्चात सभी महिलाओं एवं बालिकाओं ने रक्षाबंधन पर्व के आयोजन के अवसर पर भगवान झूलेलाल को राखी बांध कर पर्व मनाया । इस अवसर पर भजन गायक विनोद छेतिया, हरिश मेघानी, कपिल, दिपेश छेतिया आदि द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुति पर समाजजनों ने भावभिवोर होकर नृत्य किया।
40 दिवसीय पूज्य चालिहा महोत्सव के अन्तर्गत प्रतिदिन धार्मिक आयोजन सम्पन्न हो रहे है जिसका समाजजन धर्मलाभ ले रहे है। कार्यक्रम में रमेश चोयथानी, सुशील फुलवानी, अशोक जलूजा, सतीश हेमनानी, चन्द्रप्रकाश अवतानी, हरिश मोतियानी, राम लालचंदानी, अशोक हेमनानी, रमेश हेमनानी, हरि फुलवानी, डॉ. विशाल गनवानी, सुनिता अवतानी, नीता इसरानी, कांता लालचंदानी, नेहा कल्याणी, राजकुमारी, हेमनानी आदि समाजजनों द्वारा आयोजन को सफल बनाने में अपनी सेवाएं दी गई। इस अवसर पर समाज के गणमान्य जन उपस्थित थे ।