रतलाम। जिला कांग्रेस कमेटी रतलाम शहर द्वारा एडीएम श्रीमती जमुना भिड़े को जिलाधीश महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया । जिसमें प्रकाश नगर रेलवे फाटक के करीब 40 -50 वर्षों से निवास कर रहे निवासियों को रेलवे द्वारा 7 दिवसीय नोटिस देकर मकान तोडऩे के संबंध में विगत 17.08.2020 को पत्र क्रमांक डब्ल्यु/118/एनएमएच अतिक्रमण /2020 /01 अतिक्रमण हटाने बाबत का सात दिवसीय के भीतर अनाधिकृत निर्माण हटाने का नोटिस दिया गया है जहां परिवार निवास कर रहे हैं वह राज्य शासन की भूमि है । जिसे वर्तमान में रेलवे द्वारा प्राप्त नोटिस में क्रय करने की बात कही है तथा अब कृय होने पर सभी को नोटिस देखकर अतिक्रमण तोडऩे की बात कहीं जा रही है द्ययह सभी परिवार निम्न गरीब श्रेणी के तथा अनुसूचित जाति के हैं जो विगत 40- 50 वर्षों से अपने स्तर की सुख सुविधाओं के साथ निवास कर रहे हैं! ऐसी परिस्थितियों में जब राज्य शासन से किसी भूमि को रेलवे ने क्रय की है! उक्त भूमि को खाली करवाने का भी अधिकार राज्य शासन का ही है इन सभी परिवार को यदि वर्षा काल में हटा दिया जाता है तो ऐसे मौसम में यह लोग कहां जाएंगे तथा इन्हें ऐसे में कहीं भी रहने की जगह भी नहीं मिलेगी जो की अमानवीय है। अत: महोदय रेलवे की नोटिस उक्त कार्रवाई को संज्ञान में लेकर तत्काल रुकने रुकवाने की कार्यवाही करें तथा इन्हें प्रचलित कार्यवाही प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमें सभी चयनित है डोसी गांव के आवास योजना का लाभ मिलने तक उक्त कार्रवाई को रुकवा कर आवास योजना का लाभ दिलवाने का कष्ट करें। यह ज्ञापन रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के नेतृत्व में दिया गया इसमें क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि हितेशपैमाल, शैलेंद्र सिंह अठाना ,मनोज पांडे, जगदीश अकोदिया, एवं पीडि़त परिवार उपस्थित थे ।